Joke 1:
पत्नी ने नया फ़ोन लिया अपने पति को सरप्राइज देने के लिए बाथरूम में जाकर फोन किया।
पत्नी - कैसे हो जानू ?
पति - हाँ डार्लिंग, बाद में फोन करता हु
अभी वो बाथरूम में है।
Joke 2:
देवर - भाभी आप इतनी अच्छी चटनी
कैसे बना लेती हो ?
भाभी - चटनी बनाते वक्त आपके भाई
का ध्यान कर लेती हूँ, कूटने में आसानी होती है।
Joke 3:
बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने
लगी लेकिन संता नहीं हंसा।
बॉस - तुम्हे मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या ?
संता - सर, मेरा दूसरी कंपनी में सिलेक्शन हो गया है।
Joke 4:
मिंकी : देख तेरे पति की सेकेरेटरी
उनको ही देखे जा रही है...
चिंकी : मुझे पता है, पर मैं तो
ये देखना चाहती हूँ की मेरा पति
कितनी देर तक अपनी तोंद को
अंदर दबाकर रख सकता है !!
Joke 5:
बेटा- मम्मी अगर मैं लव मैरिज कर लूं तो?
मम्मी- ज्यादा लड़कियों के चक्कर में मत पड़.
ये लड़कियां बड़ी चालक होती हैं
बेटा- नहीं मम्मी वो….
मम्मी- मुझे पता है, ये कमीनी अच्छे
लड़कों को फंसाती हैं.
बेटा- अरे मम्मी वो सुबह पापा बोल रहे थे
कि आप दोनों की लव मैरिज हुई है
Joke 6:
एक औरत अपने पति के बॉस के साथ रोमांस कर रही थी तभी उसके पति का फोन आया।
औरत ने फोन पर बात कर ली और अंत में कहा- आई लव यु बेबी ओके बाई।
बॉस ने पूछा-क्या कहा तुम्हारे पति ने?
औरत- उन्होंने कहा- बॉस के साथ मीटिंग है आज रात घर नहीं आऊंगा।
You may also like
बेरहम बहू! सास को पटकर बेरहमी से पीटा, बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा, पति को भी पिटवाया
गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा; नक्सलियों के गढ़ में मां दंतेश्वरी के दर्शन कर सुरक्षाबलों का बढ़ाएंगे हौसला
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आईआईटी बीएचयू के शाखा टोली में शामिल हुए
मां दंतेश्वरी की पावन भूमि बस्तर जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात : केंद्रीय गृह मंत्री
शादी का वादा, एक ने 2 दिन, दूसरे ने 7 दिन और तीसरे युवक ने 1 महीने तक बार-बार किया रेप, पीड़िता हुई गर्भवती